हड्डी रोग विशेषज्ञों के अनुसार गठियावात की शिकायत ही ऑर्थराइटिस के लक्षण हैं। आमतौर पर ऑर्थराइटिस की पहली शिकायत दर्द (घुटने के जोड़) के साथ शुरु होती है। ये दर्द जोड़ बिंदु पर ज्यादा होता है। सीढिय़ां चढऩे-उतरने, उठने-बैठने में दर्द का अहसास होता है।